Sunday, January 8, 2023

Joshimath Tragedy: शिफ्ट, सेव, स्टडी- PMO ने जोशीमठ संकट से निपटने के लिए 7 संस्थानों को दिए साफ निर्देश

Uttarakhand Story: जोशीमठ की परिस्थिति पर पीएमओ ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में अधिकारियों ने संस्थानों को निर्देश दिए कि सबसे पहले 350 मीटर के खतरनाक दायरे में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं. उनके लिए अस्थायी घर बनाएं. यह भी पता लगाया जाए कि शहर में पानी कहां से लीक हो रहा है. माना जा रहा है कि इस लीक पानी का संबंध घरों और मैदान में पड़ी दरारों से है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/sELXzj3

0 comments: