Indore News. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने इंदौर आए पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुनानक देव की जयंती पर मत्था टेकने खालसा कॉलेज पहुंचे. वहां कमलनाथ का सरोपा सौंपकर सम्मान किया गया. कमलनाथ यहां कुछ देर रुके और फिर चले गए. उनके वहां से निकलते ही बवाल मच गया. गुरु सिंघ सिख सभा ने सफाई देते हुए कहा कीर्तनकार की नाराजगी कमलनाथ को सरोपा सौंपे जाने को लेकर थी. कमलनाथ को सरोपा नहीं स्मृति चिन्ह दिया जाना था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Pgf7rJX
Home
DeshKhabar
Latest News देश News18 हिंदी
खालसा कॉलेज में कमलनाथ के सम्मान पर विवाद, कीर्तनकार बोले-1984 में सिखों को बर्बाद करने वाले का गुण गान बंद करो
0 comments: