Sunday, October 23, 2022

दीपावली पर क्यों दी जाती है उल्लू की बलि? सामने आईं कई घटनाएं, WWF ने जताई जागरूकता की जरूरत

Owl sacrificed on Deepawali: भारत में उल्लुओं के बारे में एक अंधविश्वास प्रचलित है कि यदि दीपावली के मौके पर इस उल्लू पक्षी की बलि दी जाए तो धन संपदा में वृद्धि होती है. लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए कई लोग इस पावन पर्व पर उल्लुओं की बलि देते हैं. ऐसा करने से उल्लुओं की 22 प्रजातियों की तस्करी बढ़ने से उनकी संख्या घट गई है. इस बीच डब्ल्यूडब्ल्यूएफ भारत लोगों को जागरूक बनाकर उल्लुओं के संरक्षण के प्रयास में जुटा है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/pnT9qYX

0 comments: