Monday, October 24, 2022

ब‍िहार में साइबर क्राइम का श‍िकार बने मुख्‍य सच‍िव, ब‍िना OTP आए बैंक से न‍िकाले 40 हजार फ‍िर...

Bihar Crime News: EOU को अपनी जांच में पता चला कि साइबर अपराधियों ने दो बड़ी कंपनियों के वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. हजारों रुपए का सामान अमेजन से खरीदा गया था. उधर, करीब 40 हजार रुपए की खरीदारी मोवी क्वीक से की गई थी. EOU की टीम ने दोनों ही कंपनियों के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया. मोवी क्वीक की टीम से बात कर पूरा मामला बताया गया. इसके बाद मोवी क्वीक ने सामान की डिलीवरी पर तत्काल रोक लगा दी

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/5CJmObe

0 comments: