Friday, September 2, 2022

पटना जू बढ़ाएगा आपकी धुक-धुक, फिर से शुरू करने जा रहा है टॉय ट्रेन की छुक-छुक

Attraction of Patna Zoo: पटना जू में 8 साल बाद एक बार फिर से टॉय ट्रेन का लुत्फ ले सकेंगे आप. बता दें कि 2014 में पटना जू में चलने वाली टॉय ट्रेन का इंजन खराब हो जाने के कारण तब से वह बंद पड़ी हुई है. पड़े-पड़े तो अब ट्रेन की बोगी भी खराब हो चुकी है. लेकिन जू प्रशासन ने कमर कस ली है. पटना जू में टॉय ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक लगाना होगा, जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/72lK03Y

Related Posts:

0 comments: