Tuesday, August 30, 2022

पलामू में महादलितों को बेघर किए जाने का मामला, राज्यपाल ने डीसी से दो दिनों में मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Detailed Investigation Report: सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोग भीड़ की शक्ल में पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु के महादलित टोले में पहुंचे. यहां भीड़ ने करीब 50 परिवारों को भगा दिया और उनकी झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ दिया. समुदाय का आरोप है कि ये उनकी जमीन है, इस जमीन पर एक संस्था का धार्मिक कार्य संचालन किया जाना है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YwxdAG6

Related Posts:

0 comments: