Monday, March 14, 2022

पटना के कमिश्नर का नकली OSD बन लोगों से कर रहा था उगाही, नालंदा से 'नटवरलाल' गिरफ्तार

Bihar News: पटना के कमिश्नर कुमार रवि का नकली ओएसडी बन कर संजय कुमार जिन लोगों से पैसे मांगता था उनमें से किसी ने इसकी जानकारी कमिश्नर को दे दी. जिसे जान कर वो भौंचक्के रह गए. इसके बाद उन्होंने फौरन नटवरलाल संजय कुमार को फोन लगाया लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया. तब कमिश्नर ने अपने ऑफिस के क्लर्क को थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/8JLKS1F

0 comments: