Saturday, March 5, 2022

OMG News: गया में पैदा हुआ मेढक की आकृति वाला बच्चा, देखने के लिए जुटी हजारों की भीड़

Undeveloped Fetus: डॉक्टर के मुताबिक, वह बिल्कुल एक मेढक की तरह दिख रहा था. बच्चे का सिर हाथ-पैर-कान-आंख-नाक बिल्कुल मेढक की आकृति से मिल रहे थे. ऐसे अविकसित बच्चे को देख लेबर रूम में मौजूद सभी नर्सिंग स्टाफ हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि शुक्राणु में किसी तरह की कमी होने के कारण भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता. यही इस बच्चे के साथ भी हुआ है.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/Y4c5XOK

0 comments: