Saturday, March 12, 2022

फिर तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, ओमिक्रॉन से चीन-साउथ कोरिया समेत कई एशियाई देश बेहाल, भारत को रहना होगा ALERT

Coronavirus update: ओमिक्रोन केसों (Omicron cases) के मामले में साउथ कोरिया (South Korea) इस समय दुनिया में नंबर 1 पर है. शनिवार को यहां पर 383,665 नए केस रिपोर्ट किए गए, जो अब तक का रिकॉर्ड है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ केस ही बढ़े हों, मरने वालों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है. वियतनाम दुनिया में ऐसा दूसरा देश है जो कोरोना की सबसे तगड़ी सूनामी झेल रहा है. चीन में तो 2020 के बाद सबसे ज्यादा केस मिलने पर लॉकडाउन लगना शुरु हो चुका है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ORz8gkt

0 comments: