Heart-wrenching shocking crime in Churu: चूरू जिले से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. चूरू के रतननगर थाना इलाके के सहनाली छोटी गांव में डेढ़ साल के बच्चे की हत्या (Murder) कर दी गई. आरोप है कि हत्या मासूम के चाचा (कथित सौतले पिता) ने की और बाद में उसके शव को गुपचुप तरीके से दफना दिया. इस साजिश में मासूम की मां और दादा भी शामिल बताये जा रहे हैं. पुलिस ने मामला सामने आने के बाद मासूम के शव को पांच दिन बाद फिर से बाहर निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम करवाया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Jn1yGjX
Home
DeshKhabar
Latest News देश News18 हिंदी
चाचा ने डेढ़ साल के भतीजे की हत्या कर दफनाया! पुलिस ने 5 दिन बाद वापस निकलवाया शव
0 comments: