Saturday, March 5, 2022

यूक्रेनः 2 उड़ानों से 336 भारतीयों की हुई वतन वापसी, फुल स्पीड में ऑपरेशन गंगा

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस के हमलों के कारण हालात तेजी से बिगड़े हैं. वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम भी युद्धस्‍तर पर जारी है. उन्‍हें ऑपरेशन गंगा चलाकर वहां से तेजी से निकाला जा रहा है. इसी के तहत स्‍लोवाकिया (Slovakia) और रोमानिया (Romania) से दो फ्लाइट भारतीय छात्रों और अन्‍य लोगों को लेकर भारत आई हैं. ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत 63 उड़ानों ने 13,300 से अधिक भारतीयों को वापस लाया है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/IzpFwUd

0 comments: