Monday, February 7, 2022

जेल से बाहर आकर राम रहीम पहुंचा गुरुग्राम डेरा, कोर्ट से पैरोल खारिज हुई तो सरकार ने दी फरलो

Gurmeet Ram Rahim Update: हरियाणा के रोहतक की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को पंजाब चुनाव से पहले 21 दिन का फरलो मिल गया है, जिससे वह बाहर आ गया. राम रहीम को अदालत से पैरोल नहीं मिली तो सरकार ने उसे फरलो दे दिया. गुरुमीत राम रहीम को 4 साल पहले सजा मिली थी. हत्या और साध्वी यौन शौषण में 2017 में 20 साल की सजा और 2019 में उम्रकैद की सजा मिली थी.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dNJWf5i

0 comments: