Friday, February 18, 2022

दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां 44 साल बाद मिलीं पहली बार गले, चिराग को दुलराया

Blessed Chirag: ऐसा पहली बार हुआ कि जब दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां एक साथ मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. इस मिलन की यह तस्वीर पहली बार देखने को मिली. दोनों के मिलन की यह घड़ी ऐसी थी और उनके चेहरे पर ऐसा तोष था मानो सालों की कसक क्षण भर में दूर हो रही हो. दोनों माताओं ने चिराग को जी भरकर आशीष भी दिया.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/f2sZQDu

Related Posts:

0 comments: