Thursday, December 23, 2021

...जब धरती पर हुई थी ऐस्टरॉइड की बारिश और खत्म हो गया था ये विशालकाय जीव

रिसर्च में पाया गया है कि ऐस्टरॉइड की घटना के बाद के वर्ष 'विलुप्ति की लहर' को बढ़ावा दे रहे थे. करीब 6 करोड़ 60 लाख साल पहले ऐस्टरॉइड के टकराने के बाद आए प्रलय जीवन के कई रूपों को खत्म कर दिया था. इस टक्कर ने कई पर्यावरणीय परिवर्तनों को भी जन्म दिया जो समय के साथ बड़े पैमाने पर विलुप्ति की लहर में शामिल हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के कारण पूरे पृथ्वी पर राख और कणों के बादल छा गए थे.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3qkVtKS

Related Posts:

0 comments: