Friday, December 3, 2021

मसकली, लक्का, फुला, लोटन, जागविन... सीतामढ़ी में पाई जाती है कबूतरों की दुर्लभ प्रजातियां, कीमत 3500 से 9 हजार

Bihar News: सीतामढ़ी (Sitamarhi) में कबूतर (Pigeons) की इतनी प्रजातियां पाई जाती हैं, जिसकी खासियत जानकर हर कोई दंग रह सकता है. कबूतर की ये दुर्लभ प्रजाति (Species of Pigeons) नवाबों के महलों की शान को बढ़ाता है. लखनऊ और हैदराबाद के नवाब यहां से कबूतर को खासतौर से मंगवाते हैं. सीतामढ़ी के पसौनी प्रखंड के धीरज कुमार रंग-बिरंगे विदेशी कबूतर पालकर उसे बेचकर साल में लाखों रुपये की आमदनी करता है. इन प्रजाति के कबूतरों की मांग लखनऊ,हैदराबाद सहित अन्य शहरों के साथ-साथ सबसे ज्यादा मांग विदेशों में है. यह रंग बिरंगे विदेशी कबूतर रईसों के शहर लखनऊ और हैदराबाद में नवाबों  के बीच शान शौकत को बढ़ता है. 

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/3pjeywo

0 comments: