Sunday, October 31, 2021

COP26: ग्रीनपीस की मांग, जलवायु संकट और कोविड-19 से निपटने के लिए तेज कार्रवाई हो

COP26 Greenpeace Climate Emergency Coronavirus: ग्रीनपीस इंटरनेशनल की कार्यकारी निदेशक जेनिफर मॉर्गन ने कहा कि जी-20 सम्मेलन "कमजोर और महत्वकांक्षा व दृष्टिकोण" की कमी वाला था. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन पर मसौदा समझौता का 26वां जलवायु सम्मेलन सीओपी26 रविवार को ब्रिटेन के ग्लासगो में शुरू हुआ और यह 12 नवंबर तक चलेगा. इसमें 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. मॉर्गन ने कहा कि दुनिया भर के कार्यकर्ता ग्लासगो में हैं और जलवायु संकट और कोविड-19 से सभी को बचाने की अबतक लापता कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3Czsmbp

0 comments: