
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को 'एडऑन कार्ड' और 'एडऑन अकाउंट' नाम से दो सुविधाएं दे रहा है. इसमें एडऑन कार्ड फैसिलिटी (Add on Card Facility) के तहत एक बैंक अकाउंट पर तीन डेबिट कार्ड (Debit Cards) ले सकते हैं. वहीं एडऑन अकाउंट फैसिलिटी (Add on Account Facility) के तहत एक डेबिट कार्ड से तीन अकाउंट लिंक कराए जा सकते हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3pwvGwQ
0 comments: