
गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्टार्ट अप्स में से एक ने कम लागत वाली पानी को साफ करने वाली आरओ मशीन विकसित की है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस आरओ में ई वेस्ट मोबाइल स्क्रीन का उपयोग सोलर पैनल के तौर पर किया गया है. बिना किसी बिजली की मदद के यह आरओ 10 साल तक 1.50 लाख लीटर पानी को साफ कर सकता है. इस आरओ मशीन पर रिसर्च करने में लगभग 9 साल लगे हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/36cAmRC
0 comments: