Sunday, September 6, 2020

अयोध्या मस्जिद के म्यूज़ियम, लाइब्रेरी और किचन की थीम क्या होगी?

अयोध्या में 'धन्नीपुर मस्जिद' (Dhannipur Masjid) के नाम से जो मस्जिद बनने जा रही है, वो बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) के आकार के बराबर ही होगी. इस मस्जिद कॉम्प्लेक्स के निर्माण में प्रमुख ज़िम्मेदारी पाने वाले प्रतिष्ठित लेखक और इतिहासकार पुष्पेश पंत (Pushpesh Pant) ने अब बताया कि यह पूरा परिसर किस तरह से सभी के लिए रोचकता और जानकारियों से भरा होगा.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/2GF4XNX

0 comments: