Saturday, June 6, 2020

रेलवे पर कोरोना का साया, पटना-दिल्ली राजधानी एस्कार्ट का एक और जवान पॉजिटिव

पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल पर तैनात एक एएसआई समेत सभी 30 मई काे राजधानी एक्सप्रेस काे एस्कार्ट कर पटना से मुगलसराय ले गए और 31 मई काे पटना वापस हुए. एएसआई में भी काेराेना का लक्षण नहीं था. पटना लाैटने के दाैरान ही इन चार में से एक जवान काे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत हुई.

from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Yn5PvR

0 comments: