Monday, October 28, 2019

जिंदगी की जंग हार गया 2 साल का सुजीत, 25 फुट गहरे बोरवेल से निकाली गई लाश

सुजीत विल्सन (Sujit Wilson) शुक्रवार (25 अक्टूबर) की दोपहर अपने घर पीछे खेलते-खेलते 25 फुट गहरे बोरवेल (Borewell) में गिर गया था. रेस्क्यू टीम ने पोजिशन समझने के बाद पहले कहा था कि बच्चे को निकालने में आधा दिन का और वक्त लगेगा, लेकिन मंगलवार तड़के बोरवेल के अंदर से दुर्गंध आने लगी. बच्चे की डिकंपोज्ड बॉडी परिवार को सौंप दी गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/32SAWjS

Related Posts:

0 comments: