
आईपीएल के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होना है. मुंबई के सिए ऑड (odd) नंबर हमेशा ही लकी रहा है. मुंबई तीन बार यह खिताब जीतने में कामयाब हुई (2013,2015,2017) और इन तीनों ही साल में साल का आखिरी नंबर ऑड रहा है. इस बार वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. दोनों टीमें इस सीजन में तीन बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं और तीनों बार जीत मुंबई की हुई है.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2YiVqiM
0 comments: