Tuesday, April 9, 2019

VIDEO: गोड्डा में जल्द खत्म होगी पेयजल समस्या, इंटेक वेल का तेजी से हो रहा है निर्माण

गोड्डा जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर राजाभिट्टा में स्थित सुन्दर जलाशय से जिला मुख्यालय तक पेयजल आपूर्ति की जानी है. इसके लिए एक इंटेक वेल का निर्माण कराया जा रहा है. इस इंटेक वेल में साहेबगंज से पाइप लाइन के जरिये गंगा का पानी जमा होगा और फिर यहां से पाइप के सहारे गोड्डा के शहरी क्षेत्रों की जलमीनारों से होते हुए लोगों के घरों तक पानी पहुंचेगा. साल 2015 में नगर विकास विभाग द्वारा नगर परिषद् को 102 करोड़ की इस योजना को मंजूरी इसलिए मिली कि पिछले दस साल से शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना आखिरी सांसे ले रही थी, जो लोगों की प्यास बुझाने के काबिल नहीं रही. ( अजित कुमार की रिपोर्ट )

from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2GbuYSk

Related Posts:

0 comments: