Monday, November 5, 2018

तेजप्रताप के करीबी दोस्त का दावा, 'लालू से मिलने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा'

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल पहुंच गए हैं. वे यहां इलाजरत अपने पिता लालू से मुलाकात कर उनका हाल जान रहे हैं. शनिवार सुबह लालू की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. वहीं, तेजप्रताप के करीबी दोस्त अभिनंदन ने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा. तेजप्रताप के साथ रिम्स पहुंचे अभिनंदन ने कहा है कि तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच सारे मतभेद जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे. बता दें कि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की अर्जी दायर की है. उनके इस फैसले से लालू को बड़ा सदमा लगा और उनकी तबीयत खराब होने लगी.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PB9Wlq

0 comments: