
हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के ददुआ घाटी में दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक कोयला लदी ट्रक पलट गया था. इस ट्रक में मंगलवार को अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते ही धूं-धूं कर ट्रक जलने लगा. ट्रक जलने के कारण का अब तक ठोस पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि जंगल के क्षेत्र में पहले से आग लगी हुई थी. ट्रक पलटने से डीजल का रिसाव हुआ और उसने आग को पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया. दमकल दल ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक इस आग से पूरा ट्रक राख हो गया. वह तो गनीमत रही कि यह ट्रक सड़क किनारे था और उसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ वरना अन्य आते जाते वाहन को अपनी चपेट में यह आग ले सकती थी. विदित हो कि बरही के रसोईया धमना स्थित एनएच 2 पर भी एक चलती ट्रक में आग लग गई थी जिसपर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2TTIBsG
0 comments: