
झारखंड के सरायकेला में संथाल समाज की ओर से आदिवासी पर्व 'बाहा बोंगा' धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व में आदिवासी समुदाय साल के पौधे की पूजा करते हैं और प्रकृति देव से साल भर समृद्धि की कामना करते हैं. मान्यता है कि किसान इन दिनों खेती के काम को निपटा कर नए साल की तैयारी में लग जाते हैं. आदिवासी किसान समुदाय अपने आराध्य देव से आने वाले समय में अच्छी बारिश के साथ बढ़ियां फसल की कामना करते हैं. इस पर्व में आदिवासी समुदाय पूरे पारंपरिक शैली में 'बाहा बोंगा' की पूजा अर्चना करते हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Cvwnkk
0 comments: