
समाज सेवा के प्रति समर्पित चाईबासा की सुमिता होता फाउण्डेशन के द्वारा सोनुआ के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर पुलवामा के शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शनिवार को लगाए गए इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. कुपवाड़ा में 2016 में सोनुआ के टेपासाई गांव के शहीद जोसेफ लागुरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ 60 बटालियन कमांडेंट प्रेमचन्द गुप्ता व शहीद जोसेफ लागुरी की धर्मपत्नी कोला बांकिरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. सीआरपीएफ कमांडेंट द्वारा कोला बांकिरा को शॉल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके परिवार के संबंध में जानकारी ली गई. इस अवसर पर घोषणा की गई कि कल 16 मार्च को जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर में निःशुल्क हाइड्रोसील के ऑपरेशन का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि देश के बच्चे-बच्चे के दिल में पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर दुख है.यह रक्तदान शिविर इस बात का प्रमाण है कि जो लोग सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं, उनके लिए हमारे रक्त की एक-एक बूंद हाजिर है.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2CiGkl1
0 comments: