
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड स्थित एक चाहरदीवारी में खड़ी कार में अचानक आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और दमकल की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका. बीबीसी रोड निवासी मधुकर गुप्ता के बाउंड्री में खड़ी मारुति 800 कार में जब आग लगी तो काफी देर तक पता नहीं चला. थोड़ी ही देर में आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि बाउंड्री में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. लोग आग को देख चीख पुकार मचाते रहे. बड़ी संख्या में जमा लोगों ने अपने-अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह थी कि कार खुले घेर में खड़ी थी और कोई तेज हवा वगैरह नहीं चल रही थी. वरना अगर तेज हवा होती तो आग आसपास की बिल्डिंगों तक पहुंच सकती थी. इसी प्रकार अगर कार किसी बंद गैराज आदि में होती तो भी उसकी आग घर को लेपेट में ले सकती थी.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2OpTv8o
0 comments: