Sunday, March 17, 2019

VIDEO : लोकसभा चुनाव के लिए बोकारो में हुई मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़

लोकसभा चुनाव का महापर्व आने से पूर्व मतदाताओं को हर तरह से जागरुक करने के उद्देश्य के बोकारो जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस प्रशासन के साथ स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग भी इनका साथ दे रहे हैं. शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें डीसी डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया, कोयलाचंल डीआईजी प्रभात कुमार, एसपीपी मुरुगन, डीडीसी रवि रजंन मिश्रा, एसडीओ हेमा प्रसाद, एसी, जैप फोर कमाडेंट समेत तमाम पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, स्कूली बच्चे, एनसीसी के कैडेट व स्थानीय लोग शामिल हुए. सब ने आम जनता से आह्वान किया कि मतदाता जब वोटिंग हो तो घर से निकलकर अपना मतदान करें और बेहतर सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान में आने वाले पुरुष व महिला वर्ग के सफल प्रतिभागियों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. डीसी डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि मतदाता हो अपना वोट देने के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं कोयलाचंल डीआईजी प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा के साथ जागरुकता का भी काम कर रहा है. उनको आशा है कि इस बार वोट का प्रतिशत ज्यादा होगा.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2XZkI6m

Related Posts:

0 comments: