
होली आने में अभी दो दिन बाकी हैं लेकिन रांची का माहौल पूरी तरह से होली के रंग में रंग चुका है. स्कूल-कॉलेज से लेकर सड़क-चौराहों पर हर कोई रंगबिरंगे गुलाल से रंगा नजर आ रहा है. रांची वीमेंस कॉलेज में भी सोमवार को छात्राओं ने जमकर होली मनाई. उन्होंने ना इस अवसर पर एक दूसरे को जमकर रंग और गुलाल लगाया, टीचर्स के भी टीका कर उनसे आशीर्वाद लिया. कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गानों पर डांस भी किया. शिक्षकों ने छात्राओं से अपील की कि वह प्राकृतिक रंगों से होली खेलें. कैमिकल वाले खतरनाक रंगों का प्रयोग ना करें. इससे उनको ही ज्यादा नुकसान होगा और त्वचा से लेकर आंखों में जलन हो सकती है. इस अवसर पर कहा गया कि होली में पुरूष वर्ग को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. वह जब किसी महिला व लड़की को रंग लगाए तो उस समय थोड़ी सावधानी बरते. सामने वाले को यह नहीं लगना चाहिए कि वह उसका होली की आड़ में कोई अपमान या शोषण कर रहा है. किसी की इच्छा के बिना उसे रंग ना लगाएं. कोई अश्लील टिप्पड़ी और इशारे ना करें. ऐसे में शराब, भांग आदि जैसे व्यसनों से जितना हो, दूर रहे.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2W7rsgH
0 comments: