
झारखंड के हटिया स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को बेहद ही धूमधाम के साथ साउथ इस्टर्न रेलवे रांची वीमेंस वेलफेयर की ओर महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी रांची रेलवे प्रमंडल की महिला कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन रांची डीआरएम ने किया. इस मौके पर महिलाओं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. इस अवसर महिलाओं ने आपस में चर्चा भी की कि अभी भी समाज में जहां महिला कहीं उत्पीड़न या शौषण का शिकार हैं, उनको किस तरह से मदद प्रदान की जाए. जो गरीब व बेसहारा महिलाएं हैं, उनसे रोजगार और उत्थान के लिए क्या किया जाए. इस मौके पर रेलवे वीमेंस एसोसिएशन की प्रेसिडेंट ने कहा कि महिलाएं लगातार हर क्षेत्र में आगे बड़ रही हैं और अपना परचम लहरा रही हैं. महिलाएं किसी भी मैदान में पुरूषों से कम नहीं हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2ETr1zC
0 comments: