Friday, March 29, 2019

VIDEO: हजारीबाग पुलिस एकेडमी की पासिंग आउट परेड के बाद 48 सार्जेंट हुए देश की सेवा में शामिल

हजारीबाग पुलिस एकेडमी में बुधवार को 48 प्रशिक्षण प्राप्त सार्जेंट का पासिंग आउट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्य के पुलिस महानिदेशक डीके पांडे्य समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर 6 माह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 48 प्रशिक्षण प्राप्त सार्जेंट ने देश सेवा और राज्य पुलिस सेवा के झंडा के नीचे शपथ ली. पासिंग आउट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी डीके पांडेय ने परेड की सलामी ली. उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त सार्जेंट के साथ साथ वरीय पदाधिकारी और लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले पुलिस विभाग में प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं को नमन किया. उन्होंने अपने प्रशिक्षण कार्यकाल का भी जिक्र किया. प्रशिक्षण प्राप्त सार्जेंट का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त करने में आप की अहम भूमिका होगी. उन्होंने झारखंड में पुलिस की चुनौतियों से भी सार्जेंट को रूबरू कराया. डीजीपी ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि जब आप पुलिस की सेवा करेंगे तो जनसेवा की भावना से करेंगे ताकि आम लोगों का पुलिस के प्रति आस्था बढ़े. इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार सार्जेंट को प्रशस्ति पत्र और 5-5 हजार की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि 48 प्रशिक्षण प्राप्त सार्जेंट में दो महिला सार्जेंट भी शामिल हैं.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2utlnQ2

0 comments: