
यूपी के बलरामपुर में गन्ने के खेत में घुसे तेन्दुएं को 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पिजड़े में कैद करने में सफलता मिली. शुक्रवार की सुबह जंगल से निकलकर तेन्दुआ ललिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास पहुंच गया था. ग्रामीणों ने तेन्दुएं को घेर लिया और पुलिस व वन विभाग को इसकी सूचना दी. इस बीच तेन्दुआ सड़क के किनारे लगे गन्ने के खेत में जाकर छिप गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेन्दुआ काफी बीमार दिख रहा था और भागने के बजाय बहुत धीरे-धीरे चल रहा था. उसके मुंह से छाग भी निकल रहा था. गन्ने के खेत में छिप जाने पर पूरे खेत को जाल से घेर दिया गया था. 12 घंटे की मशक्कत के बाद तेन्दुएं को जाल में फंसाकर पिंजड़े में कैद किया गया. पकड़े गये तेन्दुएं को इलाज के लिए चिड़ियाघर लखनऊ ले जाया गया है. तेन्दुएं के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2W32fny
0 comments: