
सीएम रघुवर दास और उनकी पत्नी ने आगंतुकों का पुत्र के रिसेप्शन स्वागत किया और उनकी मेहमान-नवाजी की. विदित हो कि सीएम ने अपने पुत्र की शादी जिस अंदाज से की, उसकी तमाम लोग तारीफ कर रहे हैं क्योंकि तमाम आयोजन भव्यता के साद सादगी का संगम रहे. जहां ना इस विवाह में बड़े होटलों में कार्यक्रम हुए ना कोई और किसी तरह का दिखावा. बारात सीएम के जमशेरपुर स्थित पैत्रिक आवास से ट्रेन में गई, वहीं रिसेप्शन पार्टी रांची के सीएम आवास पर हुआ.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2XXvGsY
0 comments: