
पटना में तीन मार्च को एनडीए की रैली होने वाली है. इस रैली को सफल बनाने के लिए एनडीए की तमान पार्टियां जुट गई हैं. वहीं, बीजेपी और जेडीयू के बीच झंडे को लेकर शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है. यही वजह है कि पटना झंडों से पटा दिख रहा है. जेडीयू नेता ओम प्रकाश सेतु का कहना है कि बिहार में जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने विकास के लिए काम किया है. इससे उत्साहित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडा उठाया है. उनकी माने तो संकल्प रैली में जेडीयू प्रमुख भूमिका निभाएगी. वहीं, बीजेपी विधायक नितिन नवीन का कहना है कि किसी भी पार्टी के लिए झंडा उसके सम्मान और आत्मविशाक का प्रतीक होता है. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता मानते हैं कि हमारा प्रतीक आगे है और हम उसके पीछे हैं.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2IN9gHi
0 comments: