Saturday, March 9, 2019

चकल्लस चौबे: यह सोचना छोड़िए कि सोनिया गांधी इतिहास हो गईं

माध्यम बढ़ने के साथ, खबरें ही किसी भूलभुलैया जैसी हो गई है. जिस तरह खबरों की बमबारी हो रही है, बहुत से लोग, उससे कुछ अलग देखना-सुनना चाहते हैं. लंबी-चौड़ी बहस की जगह वे लब्बो-लुआब समझना पसंद करते हैं. उस पर समझाने और बताने वाला अंग्रेजी समाचार जगत का कोई जाना पहचाना चेहरा हो तो फिर कहना ही क्या. तो आपके लिए खबरों को अपने तरीके से पेश कर रहे हैं सीएनएन न्यूज-18 के जाने पहचाने संपादक भूपेंद्र चौबे. चौबे जी आपकी अपनी भोजपुरी भाषा में पूरे चकल्लस के साथ सबकी खबर लें रहे हैं. चकल्लस चौबे के इस अंक में वे सोनिया गांधी के बारे में बता रहे हैं कि यह सोचना छोड़िए कि वे इतिहास हो गईं. मोदी के खिलाफ अकेले राहुल गांधी काफी नहीं हैं. कांग्रेस में अभी भी सोनिया ही सुप्रीम हैं क्योंकि शरद पवार और फारुख अब्दुल्ला को वे ही बुला सकती हैं. चुनाव बाद बनने वाले गठबंधन की दूत सोनिया ही हो सकती हैं.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2NPkgmq

Related Posts:

0 comments: