
जम्मू- कश्मीर सरकार ने असली पश्मीना की पहचान G.I. टैग से करने का फ़ैसला लिया है. G.I. यानी Geographical Indication टैग उन चीज़ों पर लगाया जाता है, जिसकी शुरुआत किसी ख़ास जगह पर ही हुई हो. यानी पश्मीना पर श्रीनगर में Geographical Indication टैग का मतलब ये है कि जम्मू कश्मीर में ही पश्मीना बनाए जाने की शुरुआत हुई थी. केवल ये टैग मिलने भर से जम्मू कश्मीर के पश्मीना बनाने वाले कारीगरों का काम फिर गुलज़ार होने की उम्मीद जगी है. हालांकि ये साफ़ नहीं है कि नकली पश्मीना बनाने वाले लोग भी अगर इस टैग को शॉल पर चिपकाने लगेंगे, तो उनसे निपटने के लिए क्या क़दम उठाए जाएंगे.
from Latest News देश News18 हिंदी http://bit.ly/2F9h2In
0 comments: