
बिहार के दरभंगा ज़िले में एक अजीबो-गरीब साज़िश और हत्याकांड का खुलासा हुआ है. एक पत्रकार की हत्या की साज़िश रची गई लेकिन साज़िश कुछ तरह रंग लाई कि हत्या किसी और की हो गई. यह अबूझ पहेली और भी तब उलझ गई जब हत्या के आरोपी ने एक वीडियो जारी करते हुए सफाई पेश की कि हत्या के इल्ज़ाम में उसे फंसाया जा रहा है. इस आरोपी ने यह भी कहा कि हत्या तो अस्ल में उसी की करने की साज़िश रची गई थी और इत्तेफाक से गोली किसी और को लग गई. क्या है पूरा माजरा? देखें तफ्तीश.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2Qy5QH9
0 comments: