
झारखंड के जमशेदपुर में 'ऑफ द वाल' द्वारा आयोजित आर्ट कैंप का समापन हो गया. इस कैंप में देश-विदेश से आए 30 से अधिक चित्रकारों ने आकर्षक पेंटिंग तैयार की, जिन्हें प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. साकची स्थित 'ऑफ द वाल' संस्था ने तीन दिवसीय आर्ट कैंप का आयोजन किया था. इसमें बांग्लादेश, नेपाल एवं विभिन्न देशों से 30 से अधिक चित्रकारों ने अपनी कला को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया. चित्रकारों ने पर्यावरण की खूबसूरती और गांव की सादगी को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारा.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2sv2ETi
0 comments: