Wednesday, January 9, 2019

संपन्न लोगों को खुद ही छोड़ देना चाहिए आरक्षण: रामेश्वर प्रसाद चौरसिया

भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने सासाराम में कहा कि आरक्षण की सीमा में आने वाले वैसे वर्ग जो संपन्न हो चुके हैं, उन्हें खुद ही आरक्षण छोड़ देना चाहिए. रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने सासाराम में कहा कि जिस प्रकार पीएम मोदी जी के आह्वान पर लाखों लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी. उसी प्रकार आरक्षण की सीमा में आने वाले संपन्न वर्ग को भी आरक्षण छोड़ देना चाहिए. तभी उनके समाज के निचले तबकों को भी इसका लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि सही मायने में आर्थिक आधार पर पिछले लोगों को ही आरक्षण मिलना चाहिए. तभी समाज में समानता आएगी. सरकार को ऐसा प्रावधान करना चाहिए कि गांव में रहने वाले आर्थिक रूप से विपन्न ने लोगों को बेहतर अवसर मिले. इसके लिए आर्थिक आरक्षण जरूरी थी. जिसे आज उनकी सरकार लागू करने के लिए आगे बढ़ी है. उन्होंने सवर्णों के आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण को आने वाले समय के लिए मील का पत्थर बताया.

from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2QxXWgW

0 comments: