
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां चलती कार का अचानक टायर फट गया. जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके क मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार एटा जनपद के गांव नगला हंसी निवासी कुछ लोग टीयूवी कार से आगरा होते हुए नोएडा जा रहे थे. तभी बाजना क्षेत्र में माइलस्टोन 65 के समीप कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर कलाबाजी खाते हुए सड़क पर पलट गई. प्रभारी निरीक्षक नौहझील श्याम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण ने दी.
from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2F790iT
0 comments: