Sunday, November 11, 2018

VIDEO: संताल परगना को सूखा ग्रसित घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस का घेराव

संताल परगना प्रमंडल को सूखा ग्रसित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुमका के जरमुंड़ी प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. घेराव से पूर्व जरमुंड़ी बाजार से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जरमुंड़ी बाजार से जुलूस की शक्ल में प्रखंड़ कार्यालय पहुंचे. जुलूस में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रवक्ता राजेश ठाकुर सहित कई नेता शामिल हुए. लेकिन स्थानीय कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख पूरे कार्यक्रम में कहीं नजर नहीं आए. आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार को कोई फिक्र नहीं. कांग्रेसियों ने किसान बीमा योजना को भी एक छलावा बताया. साथ ही कहा कि सरकार अगर किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देगी तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि अब किसान, मजदूर सहित तमाम जनता समझ चुकी है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ने उसको सिर्फ छला है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2PNYbIu

Related Posts:

0 comments: