Monday, November 12, 2018

VIDEO: भूमि विवाद को लेकर हुए हंगामे के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या

फर्रुखाबाद जिले में रविवार शाम भूमि विवाद में चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है. मृतक की पहचान मुन्नु उर्फ अजय अग्निहोत्री के रूप में हुई है, जो थाना अमृतपुर क्षेत्र का निवासी है. मृतक का गांव के ही गंगाराम दुबे नामक शख्स से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था और देर शाम जब गंगाराम के परिजन विवादित भूमि पर तार लगाने लगे तो मृतक और उसके भाई ने इसका विरोध जताया. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने मृतक पर लोहे की राड और ईंटों से हमला कर दिया, जिससे गम्भीर रूप से घायल मुन्नु अग्निहोत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मामले में अभी तक किसी भी गिरफ्तारी नहीं किया है.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2K0GkJ6

0 comments: