
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में एक मां ने अदभुत बच्ची को जन्म दिया है. इस बच्ची का दो सिर है. प्रसव के बाद से जच्चा और बच्चा दोनों गंभीर अवस्था में हैं. बच्ची की हालत को देखते हुए उसे नियोनिटॉल वार्ड में भर्ती कर दिया गया है ताकि भरपूर ऑक्सीजन उसे मिल सके. दो सिर वाली बच्ची के जन्म अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है तो अस्पताल के बाहर भी उसे देखने को लोगों की भीड़ जमा हो रही है. वहीं चिकित्सक डॉक्टर अजय राज ने बताया कि बच्ची का दो सर में एक में चेहरा ठीक से नहीं दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में बच्चे का इलाज चल रहा है. दो सिर वाली बच्ची को जन्म देने वाली महिला कौवाली की रहने वाली है. उसके पांच पुत्रियां पहले से हैं और उसने यह छठी बच्ची को जन्म दिया है. इस तरह की बच्ची होना कुदरत का करिश्मा लोग बता रहे हैं तो कई देवी स्वरूप मान रहे हैं.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2REv6fF
0 comments: