Sunday, November 25, 2018

VIDEO: बुरी ख़बर! अब नहीं मिलेगी फ्री इनकमिंग कॉल की सुविधा, देने होंगे पैसे

भारत में 95 प्रतिशत से ज्यादा मोबाइल फोन यूजर्स प्रीपेड सब्सक्राइबर्स हैं और टेलिकॉम कंपनियां इन्हें लुभाने के लिए लगातार नए-नए टैरिफ प्लान पेश कर रही हैं. टेलिकॉम कंपनियों की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में 'फ्री इनकमिंग कॉल' एक ऐसी सुविधा थी जो पूरी फ्री थी. लेकिन अब आपको इस फ्री सुविधा लोगों को पैसे देने होंगे. लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने पिछले दो सालों में अपने कॉल्स के साथ ही डेटा रेट्स में भी भारी कटौती की है. इसके बावजूद भी उनका यूजर बेस गिर गया और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा. अब इन कंपनियों ने यह निर्णय लिया है कि ग्राहकों को फ्री इनकमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें रिचार्ज कराना होगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2TBIjba

0 comments: