Wednesday, November 14, 2018

VIDEO: मिर्जापुर में युवक ने दी एसओ को धमकी, वीडियो हुआ वायरल

मिर्ज़ापुर में आज सुबह पुलिस और युवक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो मिर्ज़ापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के इमिलियाचट्टी पुलिस चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव का है. जो आज अपने चौकी क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में नाली के बिवाद में मारपीट की शिकायत पर पहुचे थे. इस बीच गांव के युवक ने आरोप लगाया कि पंचायत के बीच ही दरोगा ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया. इस पर युवक और उसके साथी आक्रोशित हो गया और दरोगा को घेर लिया. वीडियो में दरोगा AK-47 लिए लिए खड़े दिख रहे हैं. युवक गुस्से में दरोगा पर जम कर भड़ास निकाल रहा था. युवक दरोगा से माफी मांगने पर अड़ा था. वही मामला बढ़ता देख दरोगा ने माफी भी मांगी.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2K442nI

0 comments: