Wednesday, November 14, 2018

VIDEO: नक्सलियों ने पुल निर्माण रोका, मशीनों में लगाई आग

झारखंड के लातेहार में नक्सलियों ने सारोझरिया नदी पर बन रहे पुल का निर्माण काम रोक दिया है. इस दौरान नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे मशीन, ट्रैक्टर, डंपर, बाइक में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक महुआडांड-लोध सड़क पर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है. सोमवार की रात लगभग 50-60 की संख्या में नक्सली निर्माण स्थल पर पहुंच गए. निर्माण काम को रोकते हुए वहां मौजूद लोगों को नक्सलियों ने धमकाया और मशीनों में आग लगा दी. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश मुंडा घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि छतीसगढ़ चुनाव को लेकर नक्सलियों की चहलकमी बढ़ गई है. पुलिस ने नक्सलियों की तलाश में इलाके में छापामारी अभियान तेज कर दिया है.

from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2Di7ee2

0 comments: