
भागलपुर के सुल्तानगंज से एक बड़ी खबर सामने आ है, जहां जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसके बाद अपराधियों ने एक युवक की गोली मारक हत्या कर दी. मृतक की पहचान मनन सिंह के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि अपराधियों ने मनन सिंह को तीन गोली मारी है. मामला सुल्तानगंज के अपर रोड के गली नंबर पांच का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक मनन सिंह स्वयं आपराधिक पृष्ठभूमि का था. उसके ऊपर भी अपराध के कई मामले दर्ज थे. वह कई बार जेल भी जा चुका था.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2QzCMQh
0 comments: