
नालंदा जिले में चार दिवसीय महान छठ पूजा को लेकर आज भी छठ सामग्री खरीदारी को लेकर बिहार शरीफ बाजार समिति फल मंडी में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. जिले के लोग सुबह से ही ईख, संतरा, अमरूद, सेव, सहित अन्य फलों की खरीदारी करने में जुटे रहे. गौरतलब है कि चार दिवसीय छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. फिर भी छठ पूजा की समान खरीदारी करने का काम जारी है. खरीदारों की भीड़ इतनी काफी है कि बाजार समिति में चलना मुश्किल हो गया है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2JZp8U7
0 comments: