
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर कोयलांचल धनबाद में कई जगहों पर ईद-ए-मिलाद जुलूस निकाले गये. इस दौरान सद्भावना का भी संदेश दिया गया. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ दूसरे मजहब के लोग भी शामिल हुए. धनबाद के चर्चित वासेपुर और पुराना बाजार से निकल कर तिरंगा सद्भाव मार्च रंगाटांड़ पहुंचा. जहां मेयर शेखर अग्रवाल और कांग्रेस नेता मयूर शेखर इसमें शामिल हुए. मेयर ने कहा कि पैगंबर साहब की जीवनी सबके लिए अनुकरणीय है. कांग्रेस नेता मयूर शेखर ने कहा कि धर्म को राजनीति अलग रखा जाना चाहिए. इस मौके पर जगह-जगह फल वितरण किए गए. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे.
from Latest News झारखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2FLMQVJ
0 comments: